Sports

विजय नगर : इंगलैंड के खिलाफ 2 साल पहले तिहरा शतक मारकर चर्चा में आए कर्नाटक के बल्लेबाज करूण नायर ने घरेलू मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली है। नायर ने मात्र 48 गेंद में शतक ठोका। नायर का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है कि क्योंकि थोड़े दिनों में ही आईपीएल प्लेयर्स की ऑक्शन होनी है। ऐसे में आईपीएल टीमों के मालिकों की नजर इस वक्त घरेलू क्रिकेट में बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों पर टिकी हुई है। नायर ने तेज तर्रार शतक लगाकर आईपीएल में बड़ी कीमत पाने के लिए भी अपना दावा मजबूत कर लिया है। नायर की यह पारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामैंट के दौरान दक्षिण क्षेत्र के विरुद्ध मैच के दौरान देखने को मिली। नायर के 52 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से बनाए गए 111 रन की बदौलत कर्नाटक ने दक्षिण क्षेत्र को 78 रन से हरा दिया। 

कर्नाटक की पारी में 111 रन के बाद दूसरा बड़ा स्कोर रवि कुमार समर्थ का 19 रन रहा जबकि मयंक अग्रवाल ने 13 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से वी अतिसैराज डेविडसन ने 30 रन पर 5 विकेट लिए। तमिलनाडु की टीम इसके जवाब में 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर ने 34 और कप्तान विजय शंंकर ने 20 रन बनाए। लैग स्पिनर प्रवीण दुबे ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके। कर्नाटक की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है और वह दक्षिण क्षेत्र तालिका में 12 अंकों के साथ चोटी पर आ गया है। तमिलनाडु की इतने ही मैचों में यह पहली हार है और उसके भी 12 अंक है लेकिन वह दूसरे स्थान पर है।